चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव चाचपुर निवासी सुनहरीलाल ने अपनी पुत्री रैनू की शादी छह साल पहले गांव बांण निवासी अमरीश के साथ की थी। दो माह पहले रैनू के पति अमरीश की बीमारी से मौत हो गई थी। 16 अगस्त को रैनू की सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो हो गई।
विलाप करते परिजन और मृतका रेनू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हसायन के बांण अब्दुलहईपुर में 16 अगस्त को 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव चाचपुर निवासी सुनहरीलाल ने अपनी पुत्री रैनू की शादी छह साल पहले गांव बांण निवासी अमरीश पुत्र नेकसेलाल के साथ की थी। दो माह पहले रैनू के पति अमरीश की बीमारी से मौत हो गई थी।
16 अगस्त को रैनू की सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो हो गई। बेटी की मौत के बारे में जब मायके वालों को पता लगा तो वह मौके पर आ गए। मृतका के पिता ने बताया है कि बेटी के ससुराल वालों उसकी मौत की वजह सर्प के डसने से बताई थी, लेकिन उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।