टीटी के साथ बदसलूकी करते यात्री
– फोटो : एक्स
विस्तार
आपने एक कहावत सुनी होगी ‘एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी’। यह कहावत मुंबई से सामने आए एक मामले पर बिल्कुल सटीक बैठती है। यहां लोकल ट्रेन में यात्री न सिर्फ बिना टिकट सफर कर रहे थे, बल्कि उन्होंने जांच करने के लिए आए टिकट कलेक्टर (टीटी) के साथ मारपीट भी कर दी। इससे रेलवे अधिकारी जसबीर सिंह को मामूली चोटें आई हैं। वहीं इस पूरी घटना का अन्य यात्रियों ने वीडियो बना लिया था, जिसमें एक आरोपी सिंह को कोच की दीवार से टिकाए हुए दिख रहा है।
चर्चगेट से विरार जाने वाली एसी लोकल ट्रेन का मामला
मामला मुंबई से चर्चगेट से विरार जाने वाली एसी लोकल ट्रेन का है। तीन यात्री जनरल कोच का टिकट लेकर एसी कोच में चढ़ गए। इत्तेफाक से जब वह सफर कर रहे थे तो उसी दौरान टीटी वहां आ गया। टीटी ने जब टिकट न होने पर जुर्माना देने को कहा तो उन्होंने टीटी से बहस करना शुरू कर दिया है। तीन में से एक यात्री अनिकेत भोसले ज्यादा तमतमा गया।
अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
टीटी ने बोरीवली स्टेशन पर उतरने के लिए कहा, लेकिन यात्रियों ने मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी यात्री मारपीट पर उतारू हो गए वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी पहले रेलवे अधिकारी का पीछा करता है और फिर उसे कोच के अंदर रेलिंग की दीवार के सामने पकड़ लेता है। आरोपी गुट ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनकी शर्ट फाड़ दी।