गोला गोकर्णनाथ में रविवार शाम उस वक्त हंगामा हो गया, जब दुकानदार और उसके साथियों ने कांवड़िये की पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित कांवड़ियों के साथियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
विस्तार
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में माला के मोलभाव को लेकर हुई कहासुनी पर दुकानदार और उसके साथियों ने कांवड़िया की पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित साथी कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। एक घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन चलता रहा। सूचना पर पुलिस और पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया।
सीतापुर जिले के थाना रामपुर मथुरा के गांव दलहा निवासी सर्वेश कुमार यादव साथियों के साथ कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ आए थे। जलाभिषेक करने के बाद रविवार शाम भूतनाथ मंदिर के पास एक दुकान पर माला खरीदने पहुंचे। दुकानदार ने माला की कीमत 40 रुपये बताई तो सर्वेश ने 20 रुपये देने को कहा। इसी बात पर दुकानदार ने गाली- गलौज कर दी।