एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे
– फोटो : ANI
विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2022 में उद्धव ठाकरे से अलग होने के अपने फैसले को सही कदम बताते हुए रविवार को कहा कि अगर वह उनके साथ रहते तो पार्टी टूट जाती, चुनाव चिह्न धनुषबाण भी खत्म हो जाता। एक बातचीत में शिंदे ने कहा कि उस समय हमने देखा कि पार्टी कोई और चला रहा था। नेतृत्व कोई और कर रहा था। महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि अगर उस समय एकजुट शिवसेना का भाजपा के साथ गठबंधन होता, तो उनकी विचारधारा ठीक होती और वे सभी एकजुट रहते।
फडणवीस को गिरफ्तार करना चाहती थी एमवीए सरकार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा को तोड़ने के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने देवेंद्र फडणवीस को गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने (शिंदे ने) इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने मुझे भी गिरफ्तार करने की तैयारी की थी।
आईपीएस अधिकारी परमवीर सिंह के इन आरोपों पर कि सीएम उद्धव ठाकरे और तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के तहत एमवीए सरकार देवेंद्र फड़नवीस और एकनाथ शिंदे को गिरफ्तार करना चाहती थी, महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, इस बात को लेकर मुझे दुख होता है। शिंदे ने कहा कि उन्होंने इसे अंजाम देने के लिए पूरी योजना बना ली थी। मुझे कुछ अफसरों से इसका पता चला था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद एमवीएम की इस पूरी साजिश का मुझे पता चला।