परिवहन निगम की व्यवस्थाएं चरमरा गईं। बसों के इंतजार में बहनों को घंटों सड़क पर खड़े रहने पड़ा। परेशान होकर डग्गामार बसों की छत पर बैठकर यात्रा की।
घंटों सड़क पर खड़ी रहीं बहनें; डग्गामार बसों की छत पर बैठकर की यात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रक्षाबंधन के लिए की गईं परिवहन निगम की व्यवस्थाएं पहले दिन ही चरमरा गईं। जबकि महिलाओं की मुफ्त यात्रा रविवार रात 12 बजे से शुरू होनी है। रविवार की सुबह से लेकर शाम तक बहनों को कई घंटे सड़कों पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ा। जो बस आ रही थी, उसमें पैर रखने की भी जगह नहीं थी।
परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर बहनों को सुगम यात्रा कराने के लिए 18 से 22 तक 320 अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही अन्य बसों के चक्कर बढ़ाए गए, ताकि बहनों और अन्य यात्रियों को परेशानी न हो। रविवार को पहले दिन ही बहनों और यात्रियों की भीड़ के आगे परिवहन निगम की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं।
रोडवेज बस न मिलने के कारण बहनों को आईएसबीटी, ईदगाह, बिजलीघर पर बस के इंतजार में घंटों खड़ा होना पड़ा। एत्मादपुर की सुनहरी देवी ने बताया कि एक घंटे के बाद मथुरा की बस मिल सकी। दिल्ली की रेशमा ने बताया कि उन्हें निजामुद्दीन जाना था मगर बस नहीं मिली तो ट्रेन छूट गई।