गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हालातों पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की खबरें भी सामने आ रहीं हैं। अब त्रिपुरा में पुलिस ने तीन स्थानों से 18 बांग्लादेशी नागरिकों और उनकी मदद कर रहे पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) अनंत दास ने कहा, ‘पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिपुरा के गुमती जिले के लामप्रपारा में बांग्लादेशी नागरिकों का एक दल मौजूद है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को छापेमारी शुरू की और आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।’ उन्होंने कहा कि शनिवार को बांग्लादेश के सात नागरिकों और उनकी मदद करने वाले पांच भारतीय नागरिकों को पश्चिमी त्रिपुरा जिले के सिधई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आगे बताया गया है कि एक अलग अभियान के दौरान पश्चिम त्रिपुरा के एमबीबी हवाई अड्डा क्षेत्र से सोमवार को तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।
सीमा पर लगातार नजर रख रही है पुलिस
अनंत दास ने कहा कि पुलिस द्वारा सीमा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आपको बता दें कि बांग्लादेश में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद भारत से लगी सीमा पर घुसपैठ की खबरें आ रहीं हैं। पुलिस का कहना है कि निगरानी का उद्देश्य किसी भी घुसपैठ के प्रयास को रोकना है। सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) अनंत दास ने आगे कहा, ‘पुलिस द्वारा सीमाओं की निगरानी बढ़ाई गई है और इस वजह से 18 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी संभव हो पाई। हम बीएसएफ कर्मियों का सहयोग करते हुए गश्त जारी रखेंगे।’