एंग्री यंग मेन
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
एंग्री यंग मेन (वेब सीरीज)
कलाकार
सलीम खान
,
जावेद अख्तर
,
सलमान खान
,
अरबाज खान
,
हेलेन
,
हनी ईरानी
,
फरहान अख्तर
और
जोया अख्तर आदि
लेखक
उपलब्ध नहीं
निर्देशक
नम्रता राव
रचनात्मक निर्माता
कार्तिक शाह
ओटीटी
अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज
20 अगस्त 2024
14 कार्यकारी निर्माताओं ने मिलकर उन दो लोगों पर ये डॉक्यू सीरीज बनाई है जिनके बारे में जोया अख्तर कहती हैं, “उन्होंने 24 फिल्में लिखीं और 22 सुपरहिट रहीं।” जोया अख्तर ने ये बात इस डॉक्यू सीरीज में अंग्रेजी में ही कही है। आमतौर पर किसी सीरीज या फिल्म को देखते समय कागज, कलम लेकर बैठने की मेरी आदत रही नहीं है। इंटरव्यू भी कभी मैंने कागज पर लिखे सवाल देख देखकर नहीं किए। लेकिन, रिव्यू अगर सलीम-जावेद पर बनी डॉक्यूमेंट्री का करना हो तो मन में ये बात तो बनी ही रहती है कि पता नहीं ऐसी कौन सी नई बात पता चल जाए तो इतने बरसों तक हिंदी सिनेमा के बारे में पढ़ते-पढ़ाते अब तक न पता हो। लेकिन, उससे पहले एक पते की बात। और, वह ये कि इस डॉक्यू सीरीज को देखने के बाद ये तो समझा ही जा सकता है कि हिंदी सिनेमा राह कहां से भटका है? जिन पर ये सीरीज बनी है वो दोनों महान लेखक अपनी अधिकतर बात हिंदी, उर्दू मिश्रित हिंदुस्तानी जुबान में करते मिलते हैं और उनके बारे में बातें करने वाले तमाम फन्ने खां फर्राटेदार अंग्रेजी में…!