यूपी के हमीरपुर जिले में मासूम को करंट लगने के बाद समय से इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई। सड़क खराब होने के चलते परिजन 14 किमी लंबा रास्ता दो घंटे में तय कर सके।
गहरौली से गोरनपुरवा संपर्क मार्ग में दलदल दिखाते ग्राम प्रधान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में मुस्करा थानाक्षेत्र के गहरौली गांव के मजरा गोरनपुरवा में करंट की चपेट में आए मासूम की समय से इलाज न मिलने से मौत हो गई। सड़क खराब होने के कारण परिजन 14 किमी लंबा रास्ता दो घंटे में तय कर सके। मुस्करा स्थित सीएचसी में पहुंचते ही मासूम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गहरौली गांव के सैकड़ों किसान परिवार के साथ गोरानपुरवा के डेरा में स्थायी तौर पर अपना आवास बनाकर रहने लगे हैं। यहां रह रहे निर्दोष कुमार ने बताया कि सोमवार शाम रक्षाबंधन पर उसके बेटे पीयूष (03) ने खेलते समय अचानक कूलर पकड़ लिया। इससे कूलर में उतर रहे करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस कर अचेत हो गया।
उसे परिजन तुरंत मुस्कुरा कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। उन्होंने बताया कि लेकिन डेरे को जोड़ने वाली सड़क खराब होने के कारण मुस्करा पहुंचने में उन्हें करीब दो घंटे का समय लग गया। वहां पहुंचे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। उनका कहना है कि काश सड़क सही होती तो शायद समय से इलाज मिलने पर उनका बच्चा बच सकता था।