Bihar : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई। बैठक के बाद राज्य सभा के लिए होने वाले उप चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा की गई। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के लिए मनन कुमार मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मनन कुमार मिश्रा।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
देश के सात राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। चुनाव के नामांकन की आखरी तारीख 21 अगस्त को है। ऐसे में अब अंतिम समय में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पार्टी की बैठक के बाद इस नाम पर अंतिम मुहर लग गई है। भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बिहार के लिए मनन कुमार मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां रिक्त जिन दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें एक सीट पर पहले से ही उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा की जा चुकी है।
इन नामों की हो रही थी चर्चा
मनन कुमार मिश्रा मूल रूप से गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं।राज्यसभा की रेस में पूर्व मंत्री और भोजपुर के पूर्व सांसद आर के सिंह और आरके सिन्हा के बेटे रितुराज सिन्हा का नाम था। मगर, भारतीय जनता पार्टी की बैठक के बाद एक नया नाम मनन कुमार मिश्रा का आया। अब मनन कुमार मिश्रा के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है।