मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वा भीखा निवासी बाबूराम राजपूत खेत में पानी लगा रहे थे। तभी वहां अचानक सांड़ आ गया। इस पर उन्होंने सांड़ से बचने का प्रयास किया। तभी वह पास बने पानी भरे गड्ढे में जा गिरे, जिससे गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी देर बाद किसानों ने देखा तो परिजनों को सूचना की। घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना व थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेना।
बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वा भीखा निवासी बाबूराम राजपूत (45) पुत्र त्रिलोक प्रसाद अपने खेत पर पानी लगा रहे थे। तभी पीछे से अचानक एक सांड़ वहां आ गया। यह देखकर बाबूराम डर गए। इस पर उन्होंने सांड़ से बचने का प्रयास किया। तभी वह पास बने पानी भरे गहरे गड्ढे में गिर गए, डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, कुछ देर तक बाबूराम के न दिखाई देने पर कुछ किसान मौके पर पहुंचे और आवाज दी। लेकिन कोई जवाब न मिलने पर किसानों ने इधर-उधर तलाश की। तभी उनकी नजर खेत के पास बने पानी भरे गड्ढे पर पड़ी, जिसमें किसान ऊपर की तरफ उतराता दिखे। यह देख आसपास मौजूद अन्य किसान भी पहुंचे। किसी तरह शव गड्ढे से बाहर निकाला।