मिस्र और कतर के नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इस्राइल ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। एंटनी ब्लिंकन ने आगे कहा कि अब हमारा प्रयास है कि हमास को इसके लिए तैयार किया जाए।
एंटनी ब्लिंकन
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कतर में अपने समकक्ष से मुलाकात के बाद बुधवार को वापस लौट गए। युद्ध विराम वार्ता को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से नौवीं बार पश्चिम एशिया के दौरे पर आए ब्लिंकन को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। मिस्र और कतर के नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इस्राइल ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
हमास से अमेरिका ने की अपील
एंटनी ब्लिंकन ने आगे कहा कि अब हमारा प्रयास है कि हमास को इसके लिए तैयार किया जाए। कतर से रवाना होने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संवाददाताओं से कहा, हमारा संदेश सरल है। यह स्पष्ट है और यह जरूरी है। हमें युद्ध विराम और बंधक समझौते को अंतिम रूप देने की जरूरत है और हमें इसे अभी करना होगा। समय की कमी नहीं है।
(ये खबर अपडेट की जा रही है)