पुलिस भर्ती परीक्षा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी के लिए सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ में 20 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
प्रशासन की ओर से रेलवे और रोडवेज विभाग को अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि जिले के कुल 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। एक पाली में 8904 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। दस पालियों में 89 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।
इन केंद्रों पर संपन्न होगी परीक्षा
राजकीय कन्या इंटर काॅलेज सराय मानसिंह खिरनीगेट, रघुवीर सहाय इंटर काॅलेज खिरनीगेट पुलिस चौकी, बाबूलाल जैन इंटर काॅलेज जैनपुरी खिरनीगेट, हीरालाल बारहसैनी इंटर काॅलेज अचलताल, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय पुल के नीचे अचलताल, चंपा अग्रवाल कन्या इंटर काॅलेज अचलताल, गोपीराम पालीवाल इंटर काॅलेज द्वारिकापुरी अचलताल, चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज आगरा रोड सासनीगेट, श्री माहेश्वर इंटर काॅलेज मथुरा रोड सासनीगेट, नौरंगीलाल राजकीय इंटर काॅलेज घंटाघर, धर्म समाज महाविद्यालय जीटी रोड निकट अचलताल, श्री माहेश्वर गर्ल्स इंटर काॅलेज आगरा रोड मदारगेट, रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर काॅलेज नौरंगाबाद, डीएवी इंटर काॅलेज नौरंगाबाद, उदय सिंह जैन कन्या इंटर काॅलेज, एसएमबी इंटर काॅलेज रामघाट रोड, श्री टीकाराम कन्या इंटर काॅलेज सुपर मार्केट रामघाट रोड, श्री टीकाराम महाविद्यालय रामघाट रोड, जनता इंटर काॅलेज, अनूपशहर रोड छेरत, श्री अग्रसेन इंटर काॅलेज थाना रोड हरदुआगंज।
प्रवेश पत्र दिखाकर कर सकेंगे बस में निशुल्क यात्रा
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है कि अभ्यर्थियों से बस में सफर के दौरान शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बदले संबंधित अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति परिचालक को दिखानी होगी।