बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हिंसा के विरोध में शनिवार को हिंदू रक्षा समिति ने नगर में पदयात्रा निकाली। रामलीला मैदान से शुरू हुई पदयात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया। हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा थामे लोग नारेबाजी करते रहे। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। जिलाध्यक्ष नरसिंह त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली पदयात्रा रामलीला मैदान से शीतला मंदिर चौराहा, पुराना सिनेमा हाल, महिला थाना, सिविल लाइन होते हुए बढ़ौली चौराहे से रामलीला मैदान पहुंचे। इससे पहले रामलीला मैदान रॉबर्ट्सगंज में सभा आयोजित हुई। मुख्य अतिथि कथावाचक पं. दिलीप कृष्ण भारद्वाज रहे। सभी ने भारत सरकार से कूटनीतिक, राजनीतिक और संयुक्त राष्ट्र संघ पर दबाव बढ़ाकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की मांग की। इस मौके पर राजीव कुमार, विद्याशंकर पांडेय, जयप्रकाश, संतोष पांडेय, राजू डीसीपीसी, विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, पूर्व विधायक तीरथराज, रमेश मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, रामलगन, डॉ.गोपाल सिंह, शीतला सिंह, कृष्णमुरारी गुप्ता, अजीत रावत, पुष्पा सिंह, अनूप तिवारी आदि रहे।