फरीदपुर थाने में सात लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोपी इंस्पेक्टर रामसेवक का अब तक पता नहीं लगा है। फरार इंस्पेक्टर की तलाश में पुलिस लगी है। बताया गया है कि इंस्पेक्टर अपने साथ सरकारी पिस्टल, कारतूस और मैगजीन भी ले गया है।
इंस्पेक्टर रामसेवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में रिश्वत प्रकरण के बाद फरार हुआ इंस्पेक्टर रामसेवक सरकारी पिस्टल, 10 कारतूस व मैगजीन भी ले गया है। फरीदपुर थाने में सात लाख रुपये रिश्वत लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ने वाले इंस्पेक्टर रामसेवक को गिरफ्तार करने जब एसपी मानुष पारीक व सीओ गौरव सिंह पुलिस टीम के साथ फरीदपुर थाने पहुंचे थे तो वह वर्दी में था। जल्दबाजी में वर्दी पहने हुए ही सरकारी पिस्टल, दस कारतूस व मैगजीन लेकर वह थाने के पिछले रास्ते से भाग गया था। पुलिसकर्मियों के अनुसार इंस्पेक्टर हर वक्त सरकारी पिस्टल साथ रखता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी से बचने के लिए इंस्पेक्टर रामसेवक थाने के पीछे दीवार में लगे छोटे गेट से निकलने के लिए दौड़ा तो उस पर ताला लगा था। तब वह पीछे की छोटी दीवार से गली में कूद गया। कूदने के दौरान वह सड़क पर गिरा तो मामूली रूप से चोटिल भी हो गया। हालांकि, वह उठकर तेजी से स्टेशन रोड की तरफ भाग गया। स्टेशन की तरफ सुबह टहलने वाले लोगों में से कई ने इंस्पेक्टर को भागते देखा तो वे भी हैरान रह गए। वहां से वह डायट रोड होते हुए मेन रोड पर पहुंचा और किसी परिचित के वाहन से दूर निकल गया।