सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock
विस्तार
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा जाने के लिए बरेली से कोई नियमित ट्रेन नहीं है। जो साप्ताहिक व विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, उनमें एक सितंबर तक सीटें नहीं मिल रहीं। परेशान श्रद्धालु टैक्सियों व बसों का विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बरेली-मथुरा के बीच चलने वाली रोडवेज बसों पर भी दबाव बढ़ेगा।
बरेली होते हुए मथुरा व आगरा के लिए नियमित ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही है। बरेली होते हुए मथुरा के लिए यूं तो पांच ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 05045 लालकुआं-राजकोट त्योहार विशेष ट्रेन का संचालन हाल ही में शुरू किया गया है।
सप्ताह में एक, दो, तीन और पांच दिन चलने वाली 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन, 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, 05062 टनकपुर-मथुरा विशेष ट्रेन और 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में इन दिनों सीटें नहीं मिल पा रही हैं।