जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए हैं।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
– फोटो : एएनआई
विस्तार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इसके अलाव डॉ. जितेंद्र सिंह, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जाटिया, सर्वानंद सोनवाल आदि नेता पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। अब अगली बैठक 29 अगस्त को होगी।
#WATCH | Delhi: BJP Central Election Committee meeting underway at the party headquarters, ahead of J&K assembly polls. pic.twitter.com/YCN9D2QmRb
— ANI (@ANI) August 25, 2024