केरल सीएम विजयन
– फोटो : एएनआई
विस्तार
मलयालम फिल्म उद्योग में महिला कलाकारों पर हुए अत्याचारों की जांच के लिए केरल सरकार ने सात सदस्यीय पुलिस समिति बनाई है। कई महिला कलाकारों के यौन उत्पीड़न के अनुभवों को बताने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सात सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश दिए। टीम का नेतृत्व आईजी स्पार्जन कुमार करेंगे। इसमें राज्य की चार वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी शामिल होंगी। सीएम कार्यालय ने कहा कि अपराध शाखा के एडीजीपी एच वेंकटेश टीम के कामकाज की देखरेख करेंगे।
वहीं टीम में DIG एस अजीता बेगम, अपराध शाखा मुख्यालय एसपी मेरिन जोसेफ, तटीय पुलिस एआईजी पूनकुझाली, केरल पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक ऐश्वर्या डोंगरे, एआईजी अजित वी और अपराध शाखा एसपी एस मधुसूदन शामिल होंगे।