आर्थिक अपराध
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में गणेश वार्ष्णेय निवासी हनुमानगढ़ी ने उर्मिला रानी निवासी नगार गांव सोनीपत रोड थाना गोहाना सोनीपत हरियाणा सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है इन लोगों ने धोखाधड़ी कर होली की स्प्रे के संबंध में एडवांस लिए रुपये भी वापस नहीं किए और माल भी नहीं भेजा।
थाना कोतवाली नगर के रेलवे रोड के हनुमानगढ़ी निवासी गणेश ने बताया कि 23 दिसंबर 2023 को होली के रंग का स्प्रे खरीदने के लिए उर्मिला गोयल टीन वर्क एंड पैकिंग से संपर्क करके माल की बुकिंग की थी। इसके लिए 29 दिसंबर 2023 को नेफ्ट के माध्यम से 21000 रुपये एडवांस खाते में भेजे। वहीं माल आने पर बाकी 1.77 लाख रुपये नेफ्ट के माध्यम से 3 जनवरी 2024 को भेज दिए।
कंपनी मालिक के कहने पर गाड़ी लेकर आए चालक को 27500 रुपये नकद दिए और माल मंगाने के लिए एक लाख रुपये एडवांस खाते में नेफ्ट से ट्रांसफर किए। जो सामान आया था उसमें से भी 73 पेटी खराब निकलीं, शिकायत करने के बाद कोई जवाब नहीं मिला।
इसके अलावा एडवांस दिया गया पैसा भी वापस नहीं मिल रहा है। कई बार फोन कर मांगा तो उन लोगों ने आज-कल की कहकर पल्ला झाड़ लिया। न तो रुपये वापस कर रहे हैं, और न ही माल भेजा है। थाना प्रभारी राजेश चौहान ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।