गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण रोजगार मेला में
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज खैर में रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मेले में करीब 50 स्थानीय व मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यहां 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती करने की तैयारी है। कौशल विकास मिशन का कोर्स या आईटीआई पूरी करने वाला कोई भी युवा बायोडाटा व आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस मेले में प्रतिभाग कर सकता है। उसे मौके पर ही नौकरी मिल सकती है। अन्य कोर्स करने वाले भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
मेले में आने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, क्वीस कोर्प, फ्लिपकार्ट, हॉली हर्ब, टाटा स्ट्रिप, पुखराज हेल्थ केयर, डिक्सन, स्विगी, मनी सॉल्यूशन, डी मार्ट जैसी कंपनियां प्रमुख हैं। सीएम योगी इस मौके पर ट्रेनिंग पार्टनर व रोजगार देने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे।
डीएम विशाख जी. ने बताया कि रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेवायोजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे। मेले में चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर आवंटित होंगे।