सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत परियोजना प्रभावित/ समीपवर्ती जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “आशादीप फाउंडेशन” के सहयोग से 04 माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री सिद्धार्थ मण्डल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
सिलाई प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन को मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं विशिष्ट अतिथि वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती पीयूषा अकोटकर के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत चिल्काडांड, परसवार राजा, कोटा, खड़िया इत्यादि गाँवो की सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कुल 30 महिलाओं को अतिथिगण के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र, उपहार एवं सिलाई मशीन वितरित कर प्रशिक्षित महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख द्वारा आशीर्वचन देते हुए सभी महिलाओं व उपस्थित ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि सिलाई प्रशिक्षण एक ऐसा प्रशिक्षण हैं जिसमें महिलाओं को आत्म निर्भर बनने व स्वरोजगार प्राप्त करने में मदद मिलती है एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जुड़ कर भी आर्थिक रूप से खुद को समृद्ध कर सकती हैं। इस प्रशिक्षण में सिलाई सीखने के बाद किसी भी महिला को स्वरोजगार के इधर-उधर भटकना ना पड़े इसके लिए सभी प्रशिक्षित महिलाओं को एक-एक सिलाई मशीन भी प्रदान किया जा रहा हैं जिसका निरंतर उपयोग महिलाओं के भरण-पोषण में अत्यंत सहायक होगा।
अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री सिद्धार्थ मण्डल के मार्गदर्शन में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन से समापन तक की रूपरेखा बनाई गई एवं महिलाओं के हित में नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं।
डॉ.ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर टीम द्वारा स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अभी हाल ही में कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था एवं अभी मशरूम का प्रशिक्षण भी महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है ताकि महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके।
मंच का संचालन एवं 04 माह तक प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर) तथा सीएसआर टीम की देख-रेख में सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री डी एन पाण्डेय, उप महाप्रबंधक(सिविल), श्री एस ए सिद्दीकी, एसोसिएट की गरिमामयी उपस्थित रही। इसके साथ ही वनिता समाज की टीम, सभी सम्मानित ग्रामीण महिलाएं, कार्यपालक प्रशिक्षु, अन्य ग्रामीण जन, आशादीप फाउंडेशन की टीम एवं सीएसआर की टीम भी उपस्थित रही।