कई गांवों में करीब 200-250 लोगों को झांसे में लेकर तीन-तीन हजार रुपये ले लिए। उनका कहना था कि कुछ दिन बाद उनके खातों में 60 हजार रुपये आ जाएंगे। इस तरह इन दोनों लोगों ने क्षेत्र से करीब साढ़े सात लाख रुपये जमा कर लिए।
सहपऊ कोतवाली, हाथरस
– फोटो : संवाद
विस्तार
सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पीहुरा निवासी अंकुर शर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने फर्जी फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक पर ग्रामीणों के साढ़े सात लाख रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि वह एक दिन किसी काम से गांव मढ़ाका गए। उन्होंने वहां केडी गौतम की मार्केट में उज्ज्वल माइक्रो फाइनेंस नाम से एक संस्था में नौकरी का इश्तहार छपा देखा। उन्होंने वहां नौकरी के लिए वार्ता की तो उन्हें एक अगस्त को साक्षात्कार के लिए बुलाया और साक्षात्कार के बाद उन्हें फील्ड ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर दिया।
कंपनी में शाखा प्रबंधक आगरा निवासी हरेंद्र कुमार एवं मथुरा निवासी अनुराग राणा थे। इन लोगों ने क्षेत्र के कई गांवों में करीब 200-250 लोगों को झांसे में लेकर तीन-तीन हजार रुपये ले लिए। उनका कहना था कि कुछ दिन बाद उनके खातों में 60 हजार रुपये आ जाएंगे। इस तरह इन दोनों लोगों ने क्षेत्र से करीब साढ़े सात लाख रुपये जमा कर लिए। जब लोगों के खातों में रुपये नहीं आए तो वह 16 अगस्त को मढ़ाका में कंपनी के दफ्तर पर पहुंचे तो वह उनको बंद मिली। अब जमाकर्ता उनसे अपना धन मांग रहे हैं।