लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल -2024’ का भव्य उद्घाटन आज रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह दीप प्रज्वलित कर इस अनूठे अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ करेंगें। ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का आयोजन दिनाँक 31 अगस्त से 3 सितम्बर, 2024 तक सीएमएस कानपुर रोड में किया जा रहा है, जिसमें श्रीलंका, नेपाल तथा देश के विभिन्न प्रान्तों के लगभग 500 छात्र-छात्रायें विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का आलोक बिखरेंगे। यह जानकारी सीएमएस के हेड कम्यूनिकेशन श्री ऋषि खन्ना ने दी।
‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ की संयोजिका एवं सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रिन्सिपल श्रीमती निशा पाण्डेय ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विश्व बन्धुत्व और विश्व एकता के लिए कई वर्षों से प्रयासरत है और उसी कड़ी में हम यह अंग्रेजी महोत्सव आयोजित कर रहे हैं। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि ‘ओडिसी’ एक खोज है, एक यात्रा है जिसके द्वारा हम छात्रों में छिपी प्रतिभा को खोजकर बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
सीएमएस के हेड, कम्यूनिकेशन श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि ओडिसी इन्टरनेशनल-2024 के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का दौर आज प्रातः 9.00 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा जो कि 3 सितम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न होगा।