अलहम्द एग्रो फूड प्रोडक्टस
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
अलीगढ़ में 29 अरबपति कंपनियों ने इस वर्ष 14 हजार करोड़ रुपये सालाना का कारोबार किया है। पांच वर्ष पहले जिले में 24 अरबपति कंपनियां थीं। पांच वर्ष में पांच नई कंपनियां अरबपति बन कर उभरी हैं, जो तेजी से कारोबार में आगे बढ़ रही हैं।
जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर गुलाब चंद ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2019-20 में जिले में 24 अरबपति कंपनियां थीं, जिनका सालाना कारोबार 8935.31 करोड़ रुपये था। वित्तिय वर्ष 23-24 में अरबपति कंपनियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई व इनका सलाना कारोबार बढ़ कर 14043. 33 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में 24 अरबपति कंपनियां थीं, जिनका सालाना कारोबार 8935.31 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष 23-24 में अरबपति कंपनियों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई है और इनका सलाना कारोबार बढ़ कर 14043.33 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। जिले में अरबपतियों के बढ़ने के साथ ही बीते एक वर्ष में जीएसटी में 224 करोड़ और आयकर में 32 करोड़ रुपये (कुल 256 करोड़ ) की कर वसूली भी बढ़ी है।
अरबपतियों की सूची में हाजी जहीर 970वें स्थान पर
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2024 में अलीगढ़ के मीट निर्यातक हाजी जहीर भी शामिल किए गए हैं। उनकी नेटवर्थ 2300 करोड़ रुपये है और उन्हें देश के अमीरों में 970वां स्थान प्राप्त हुआ है। वह वर्ष 2018 से आयकर विभाग अलीगढ़ में सबसे ज्यादा कर अदा करने वाले टॉप टेन कारोबारियों में शामिल हैं। उनकी पहली कंपनी अलहम्द फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली जीटी रोड पर वर्ष 2005 में स्थापित हुई। इसके बाद वर्ष 2012 में उन्होंने दिल्ली के कारोबारी कामिल चौधरी से अलदुआ मीट एक्सपोर्ट कंपनी खरीद ली थी। यह कंपनी मथुरा बाइपास रोड पर स्थित है। वह दो दशक में अपने कारोबार में इजाफा कर इस सूची में शामिल हुए हैं।