प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2024-25 से 2028-29 के आगामी चरण के लिए योजना का सर्वे किया जाएगा। इसके तहत 2018 की सूची में शामिल बचे पात्रों को भी इसमें जोड़ा जाएगा।
पीएम आवास योजना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आवास योजना बेघरों का फिर से सहारा बनेगी। योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से सर्वे का काम शुरू होगा। इसमें पात्र लाभार्थियों का चयन किए जाने के लिए टीमें लगाई जाएंगी। इसके क्रियान्वयन का आदेश मिलने के बाद सर्वे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसको लेकर खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यालय सभागार में ब्लॉक क्षेत्र के गांवों के प्रधानों, बीडीसी तथा सचिवों की बैठक लेकर सर्वे के बारे में जानकारी दी। बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद और पात्र लोगों को घर मुहैया कराने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना शुरू की गई थी। इसके तहत बेघरों को पक्की छत उपलब्ध कराई गई थी। जिसको लेकर साल 2018 में आवास प्लस के तहत हुए सर्वे में चयनित पात्रों को योजना का लाभ दिया गया था। अब शासन ने फिर कुछ बदलावों के साथ योजना के लिए सर्वे कराने के आदेश जारी किए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2024-25 से 2028-29 के आगामी चरण के लिए योजना का सर्वे किया जाएगा। इसके तहत 2018 की सूची में शामिल बचे पात्रों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। साथ ही बैठक में सचिवों को सड़क पर छुट्टा घूम रहे गोवंशों को लेकर पेंच कसे। बीडीओ ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सड़कों पर छुट्टा गोवंश दिखे तो उन्हें गोशाला में संरक्षित किया जाए। अन्यथा शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान मनीष शुक्ला, रघुराज सिंह, हरीबाबू, मनोज कुमार सचिव, बीडीसी सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।
पंचायत स्तर पर बनेगा रजिस्टर, दर्ज होगा ब्योरा
योजना के तहत पंचायत स्तर पर रजिस्टर बनाया जाएगा। रजिस्टर को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभार्थी चयन 2024 का नाम दिया जाएगा। चयन से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी भी दर्ज होगी।