Kanpur News: मैनपुरी का अभ्यर्थी नेकबैंड डालकर आया था उसे पकड़ा गया है। आगरा का एक अन्य युवक चचेरे भाई की जगह परीक्षा देने आया था। बायोमीट्रिक में मिलान न होने पर मथुरा का तो उम्र में अंतर होने पर आगरा का अभ्यर्थी धरा गया।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन शनिवार को कलक्टरगंज, किदवईनगर व कोतवाली क्षेत्र स्थित केंद्रों से एक सॉल्वर, एक नकलची समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। कलक्टरगंज स्थित परीक्षा केंद्र में सुबह की पाली में अभ्यर्थी नेकबैंड डालकर आया था। वहीं, किदवईनगर स्थित परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी की जगह उसका चचेरा भाई परीक्षा देने आया था। वहीं शाम की पाली में किदवईनगर पुलिस ने परीक्षार्थी को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा। कोतवाली पुलिस ने एक अभ्यर्थी को धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया।
नेकबैंड बना गले की फांस
पहली पाली की परीक्षा में कलक्टरगंज स्थित ज्ञान भारती गर्ल्स इंटर कॉलेज के टी-13 में मैनपुरी, थाना कुरावली ग्राम नगरिया दगऊ निवासी विपनेश कुमार परीक्षा देने आया था। विपनेश नेकबैंड डाले हुए था। कक्ष निरीक्षक दीक्षा सक्सेना व अमित कुमार शर्मा ने उसे पकड़कर कलक्टरगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।