Kanpur News: बिल्हौर के नानामऊ गंगाघाट में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक गंगा में नहाते समय डूब गए। उनके दोस्तों ने आरोप लगाया कि गोताखोर ने 10 हजार लेने के बाद तलाश शुरू की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक के डूबने का मामला
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में बिल्हौर के नानामऊ गंगाघाट पर शनिवार सुबह गंगा में नहाते समय डूबे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आदित्यवर्धन सिंह (44) के दोस्त प्रदीप तिवारी ने वहां मौजूद एक गोताखोर शैलेश कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दोस्त को डूबते देख शैलेश से बचाने की गुहार लगाई।
इस पर उसने 10 हजार रुपये लेने के बाद ही तलाश शुरू करने की बात कही। नकद न होने पर उसने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराए, इसके बाद उसने नाव से खोजबीन शुरू की। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनका कुछ पता नहीं चला और गोताखोर लौट आया।