शेर अली जाफरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सीबीगंज स्थित खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उनके बेटे ने 379 छात्रों को डीफार्मा व अन्य कोर्स की फर्जी डिग्री बांट दी और 3.69 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। छात्रों की शिकायत पर जांच में आरोपों की पुष्टि हो गई। अब शासन के आदेश पर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कूटरचित तरीके से गबन कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की बात कही है।
जांच अधिकारी रहे प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार की ओर से कराई रिपोर्ट में जिक्र है कि खुसरो कॉलेज में वर्ष 2019 से 2023 तक फर्जी तरीके से डी-फार्मा, बी-फार्मा व पैरामेडिकल में 379 छात्रों को प्रवेश दिया गया। जब छात्र कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करने पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता लगा। मामला शासन तक पहुंचा तो शासन के निर्देश पर डीएम रविंद्र कुमार ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कराई।
सुनियोजित तरीके से की धोखाधड़ी
रिपोर्ट में जांच अधिकारियों ने बड़े खुलासे किए हैं। स्पष्ट लिखा है कि कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, सीबीगंज निवासी विश्वनाथ शर्मा, शांति विहार निवासी विजय शर्मा ने छात्रों से धोखाधड़ी की है। आरोपियों को पता था कि डी-फार्मा, बी-फार्मा व पैरामेडिकल कोर्स कराने के नाम पर जिन छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है वह इस कोर्स के लिए विधिक रूप से अधिकृत नहीं हैं। इसके बाद भी उन्हें प्रवेश दिया गया, उनकी परीक्षा कराई गई व फर्जी मार्कशीट बनाकर दे दी गई।