शराब लेने पहुंचे व्यक्ति को महिलाओं ने झाड़ू से पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के मनियामऊ गांव में महिलाओं ने झाड़ू और मूसर लेकर शराब ठेकों को हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना पर आबकारी विभाग के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान शराब लेने पहुंचे एक व्यक्ति को महिलाओं ने झाड़ू से पीट दिया। घटना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
एक अगस्त से 12 दिनों तक आक्रोशित महिलाओं ने क्षेत्र से शराब की दुकानें हटाने की मांग की थी। हंगामे के चलते अधिकारियों ने 12 अगस्त को शराब की दुकानें बंद करा दी थीं। 20 दिन ठेके बंद रहने के बाद 31 अगस्त की देर शाम अधिकारियों ने शराब के ठेके दोबारा खोलवा दिए। रविवार सुबह गांव की महिलाओं ने एक जुट होकर हाथ में झाड़ू, मूसल, रस्सी लेकर ठेकों को बंद कराने के लिए दोबारा विरोध कर हंगामा किया। शराब लेने के लिए कोई व्यक्ति जाता तो उससे शराब छीनकर फैला देतीं।