महापौर ने कहा कि फुटपाथ बनाने से सड़क संकरी हुई है। इससे लोगों को परेशानी होगी। मेट्रो अधिकारी बोले साढ़े 10 मीटर चौड़ी सड़क पर फुटपाथ अनुमति से बना रहे हैं।
महापौर ने चलवाया बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
परेड में रामलीला मैदान के बाहर माल रोड पर मेट्रो की ओर से बनवाए जा रहे फुटपाथ पर महापौर ने बुलडोजर चलवा दिया। महापौर की कार लोडर से टकराने से बाल-बाल चली, तो उन्होंने कार से उतरकर कार्रवाई करा दी। महापौर का कहना है कि सड़क पर इतना चौड़ा फुटपाथ बनाने से राहगीरों को परेशानी होगी। वहीं मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि साढ़े 10 मीटर चौड़ी सड़क पर नगर निगम व अन्य विभागों की अनुमति लेकर काम कराया जा रहा है।
महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि दोपहर में बड़ा चौराहा से अपने गुरु सूर्यनारायण त्रिपाठी की पुण्यतिथि में शामिल होकर माल रोड होते हुए नगर निगम मुख्यालय आ रहीं थीं। परेड चौराहे के पास कार जाम में फंस गई, इस दौरान दूसरे वाहन से टकराने से बची। उन्होंने गाड़ी से उतरकर देखा तो नवीन मार्केट के सामने रामलीला मैदान की तरफ फुटपाथ बन रहा था, जबकि वहां सड़क ही सात मीटर चौड़ी है। इस पर उन्होंने मेट्रो अधिकारियों से नाराजगी जताई और नोटिस देने के निर्देश दिए। नगर निगम के जोन-1 के जोनल अधिकारी विद्या सागर यादव, मुख्य अभियंता एसएफए रिजवी को बुलवाया। इसके बाद नगर निगम का बुलडोजर मंगाकर नाली और फुटपाथ में लगीं इंटरलॉकिंग टाइल्स उखड़वाईं।