फिल्म गॉडमदर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साल 1999 में रिलीज हुई बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘गॉडमदर’ का निर्देशन विनय शुक्ला ने किया था। यह फिल्म 80 और 90 के दशक में गुजरात के पोरबंदर की गैंगस्टर संतोबेन जडेजा की कहानी से प्रेरित है। शबाना आजमी ने फिल्म में ‘गॉडमदर’ के रूप में रंभी का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया था। वैसे तो शबाना आजमी ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया, लेकिन बात करे फिल्म ‘गॉडमदर’ में निभाए गए उनके किरदार के बारे में तो, उस किरदार को शबाना से बेहतर शायद ही कोई अभिनेत्री निभा पाती। इस किरदार के लिए शबाना को अपने करियर के पांचवें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
फिल्म की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘गॉडमदर’ गैंगस्टर संतोकबेन जडेजा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1980 के दशक के आखिर और 1990 के दशक की शुरुआत में गुजरात के पोरबंदर में माफिया ऑपरेशन चलाया और बाद में राजनेता बन गई थीं। इस फिल्म के लिए संजीव अभ्यंकर ने गायन की बागडोर संभाली थी, वहीं विशाल भारद्वाज ने संगीत और जावेद अख्तर ने गाने के बोल लिखे थे।
फिल्म में किसने किया अभिनय
इस फिल्म में शबाना आजमी, मिलिंद गुणाजी और निर्मल पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में शबाना आजमी ने मुख्य भूमिका में रम्भी, मिलिंद गुणाजी ने वीरम, निर्मल पांडे ने जखरा, गोविंद नामदेव ने केसुभाई, विनीत कुमार ने लखुभाई, लवलीन मिश्रा ने रामदे की पत्नी, राइमा सेन ने सेजल और शरमन जोशी ने करसन की भूमिका निभाई थी।
फिल्म को उस साल कई अवार्ड मिले, जिसमें अलग-अलग कटैगरी में छह नेशनल फिल्म अवार्ड के साथ ही एक फिल्मफेयर भी मिला था। फिल्म में शबाना आजमी ने जो किरदार निभाया था, वो काल्पनिक न होकर वास्तविक था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस किरदार का नाम था संतोकबेन, जिसे गुजरात के लोग गॉडमदर के नाम से जानते हैं।