कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सकरी कासिमपुर में जल संरक्षण के लिए प्रधान व सचिव ने गहरा गड्ढा खुदवाया है। इसी गड्ढे में सोमवार को पांच साल का बच्चा गिर गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई।
इसी गड्ढे में डूबकर हुई बच्चे की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सकरी कासिमपुर निवासी धर्मेंद्र का पांच साल का बेटा भानुप्रताप सोमवार की सुबह जल संरक्षण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया। इससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
धर्मेंद्र के तीन बेटों में भानुप्रताप दूसरे नंबर का था। मां नीलम ने बताया कि सुबह करीब दस बजे भानुप्रताप खेलते हुए घर से बाहर निकल गया। जल संरक्षण के लिए प्रधान व सचिव ने गांव में कई जगह छह-छह फीट गहरे गड्ढे खोदकर उनको पक्का करा दिया है। उनमें कोई बच्चा न गिरे इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए। गड्ढों में पानी भरा हुआ है।
खेल के दौरान भानुप्रताप गड्ढे में गिर गया। साथी बच्चों ने देखा तो घर जाकर सूचना दी। पिता धर्मेंद्र समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे बाद मासूम का शव निकाला जा सका। इसके बाद बालक को मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन कादरचौक थाने गए और प्रधान पति कुंवरपाल व सचिव के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।