ब्रुनेई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त विदेश दौरे पर हैं। वह ब्रुनेई की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को ब्रुनेई पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई की यात्रा पर हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरे से दोनों देश के ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाई मिलेगी।
करीब साढ़े चार लाख की आबादी वाले ब्रुनेई का प्रधानमंत्री मोदी का दौरा ऐतिहासिक है। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा। यह यात्रा उस वक्त हो रही है जब दोनों देश अपने राजनीयिक संबंधों की स्थापना के 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। पश्चिम एशियाई देश भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हिंद-प्रशांत विजन के लिए अहम भागीदार हैं।
आइये जानते हैं कि पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा का कार्यक्रम क्या है? इस दौरे के एजेंडे में क्या? इस दौरे में क्या-क्या होगा? भारत और ब्रुनेई के रिश्ते कैसे हैं?