रूट डायवर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जट्टारी स्थित त्रिभुवन किशोर पालीवाल फार्म में आज जनसभा को संबोधित करेंगे। वह फॉर्म हाउस में बने हेलीपैड पर उतरकर सभास्थल पर पहुंचेगे। इसको लेकर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि जनसभा को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने लोगों से इस दाैरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
डायवर्जन : सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक
( कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहनों को छोड़कर )
– टप्पल चेंजर यमुना एक्सप्रेसवे से खैर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– टप्पल की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन जट्टारी-पिसावा मोड़ से जट्टारी की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। पिसावा रोड से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– सोमना मोड़-गभाना (एनएच-34) से खैर की ओर आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन सोमना मोड़-गभाना से ही डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– हाईवे पर दाैरऊ मोड़-गभाना से चंडाैस होकर गाैमत की आरे आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दाैरऊ मोड़-गभाना से ही डायवर्ट होकर जाएंगे।
– खेरेश्वर चौराहा से खैर-जटटारी की तरफ जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। खेरेश्वर चौराहा से ही डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
– सोमना तिराहा कस्बा खैर से जट्टारी कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सोमना तिराहा कस्बा खैर से ही डायवर्ट होकर जाएंगे।