Farrukhabad News: विधायक के गोद लिए बरौन सीएचसी में सांसद को गंदगी का अंबार मिला। यही नहीं स्टोर में एक्सपायरी दवाएं रखी मिलीं।
सीएचसी का भाजपा सांसद ने किया निरीक्षण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में सदर विधायक की गोद ली हुई सीएचसी का मंगलवार को भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने निरीक्षण किया। गंदगी के अंबार मिलने के साथ स्टोर में एक्सपायर दवाएं भी रखीं मिलीं। 45 में से 39 कर्मचारी गायब थे। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को चार्ज से हटा दिया। फार्मासिस्ट को संबद्ध करने के साथ निलंबन की संस्तुति की दी है।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने बढ़पुर ब्लाॅक की सीएचसी बरौन का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कमरे में भरी दवाओं का स्टॉक देखा तो भारी मात्रा में एक्सपायर दवाएं मिलीं। इसमें कई प्रकार की जांच किट, इंजेक्शन व महंगी दवाएं भी शामिल थीं। लाखों की तादाद में कैल्शियम व आयरन की गोलियां भी रखी थीं। वर्ष 2020 से जून 2024 तक की एक्सपायरी दवाएं देख सांसद दंग रह गए। उन्होंने वार्ड देखे तो जगह-जगह गंदगी के अंबार मिले। शौचालय, वॉश बेसिन में भी गंदगी की भरमार थी। उन्होंने सीएचसी प्रभारी से पूछा कि कुल कितने कर्मचारी हैं।