बरेली के बहेड़ी में सोमवार शाम को तीन किसानों पर हमला किया गया। अब फतेहगंज पूर्वी में भेड़िया होने का दावा किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िये के हमले में किशोर समेत चार लोग जख्मी हो चुके हैं। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने बुधवार को ग्रामीणों से जानकारी करने के बाद इलाके में कॉम्बिंग की।
गांव गलथुआ में पहुंचे वन विभाग के अफसर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बहराइच से लेकर बरेली तक भेड़ियों का खौफ है। बहेड़ी के बाद अब फतेहगंज पूर्वी इलाके में भेड़िये के हमले की घटनाएं सामने आई हैं। थाना क्षेत्र के गांव गलथुआ के ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार रात नौ बजे के समय भेड़िये ने दो लोगों को हमला कर घायल कर दिया। वहीं एक घर में घुसकर 15 साल के किशोर को घायल कर दिया। इन घटनाओं से इलाकों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसर के साथ वनमंत्री अरुण कुमार को भी फोन पर सूचना दी। बुधवार को वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर कॉम्बिंग की। वन विभाग के अधिकारी सियार होने की बात कह रहे हैं।
फतेहगंज पूर्वी के गांव गलथुआ निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार रात नौ बजे के करीब उनका बेटा शगुन खाना खाने के बाद गली में टहलने को निकला था। इसी दौरान उसकी नजर पास में बंधी गाय के पीछे खड़े जानवर पर पड़ी। शगुन ने उसकी पूंछ देखी थी। वह पास गया तो उस जानवर ने उस पर हमला कर दिया। शगुन ने लात मारकर उसे भगाना चाहा तो उसने उसके पैर में काट लिया। शगुन का दावा है कि वह जानवर भेड़िया ही था। शगुन उससे बचकर गली में भाग गया। इसी बीच कुत्तों ने भेड़िया पर हमला कर दिया।
संबंधित खबर- UP: बहराइच से बरेली तक भेड़ियों की दहशत, तीन किसानों पर किया हमला; वन विभाग अधिकारी बोले- जंगली कुत्ता होगा