आरा दौरे पर रहे सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को आरा दौरे पर रहे। वे कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यहां आए थे। लेकिन, सीएम दौरे को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता ने उनके प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री के अंगरक्षकों पर धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, आरा सांसद को छोड़कर किसी भी राजनीतिक दल के नेता या कार्यकर्ता कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
आरा दौरे पर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले जीरो माइल स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके बाद वे बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में पंचायत राज्य भवन का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां मौजूद सांसद, विधायक, एमएलसी और अन्य जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मुलाकात करने और उनका स्वागत करने के लिए उपस्थित थे, लेकिन अंगरक्षकों ने उन्हें सीएम से न तो मुलाकात करने दी और न ही तस्वीर खिंचवाने दी।
बताया गया कि जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उनके आसपास दर्जनों कमांडो ने घेरा डाल लिया। स्वागत के लिए सांसद, विधायक, एमएलसी, पूर्व विधायक और जेडीयू के कई नेता गुलदस्ता, अंगवस्त्र और माला लेकर खड़े थे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने किसी से भी मुलाकात नहीं की। बल्कि, उनके अंगरक्षकों ने जनप्रतिनिधियों को धक्का देकर बार-बार साइड करने का प्रयास किया।