Banda News: दुबई जेल में बंद बांदा की दिव्यांग बेटी को बचाने वालों की आवाज दुबई तक पहुंच गई है। वहां की सरकार ने बेवसाइट और फोन नंबर जारी कर सुझाव व साक्ष्य मांगे हैं। साथ ही, इसका निस्तारण एक दिन में करने की बात कही है।
दुबई जेल में बंद शहजादी का मामला
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बांदा जिले की शहजादी को मृत्युदंड से बचाने के लिए यहां के लोगों की आवाज अब दुबई तक पहुंच गई है। दुबई सरकार ने दावतनामा में बेवसाइट व फोन नंबर जारी कर आम लोगों से शिकायत, सुझाव व साक्ष्य मांगे हैं। जिसका निस्तारण एक दिन में करने की बात कही। दावतनामे की एक कॉपी आबूधाबी जेल में बंद पीड़िता शहजादी को भी दी गई है।
मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव की शहजादी को हत्या के मामले में दुबई की अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है। शहजादी भारत में एक समाजसेवी थी। जिसे फेसबुक के जरिए दोस्ती कर कुछ लोग उसे आगरा ले गए। वहां से उसे दुबई भेज दिया गया। जहां पर तमाम यातनाएं झेल रही शहजादी को 10 वर्षीय बालक की हत्या के जुर्म में फर्जी फंसा दिया गया।