01
नई दिल्ली. सलीम खान और जावेद अख्तर बॉलीवुड की एक ऐसी नायाब जोड़ी है, जिन्होंने अपनी कलम के जादू से कई एक्टर को सुपरस्टार बनाया. 70 के दशक में भारतीय सिनेमा में क्रांति लाने वाली इस जोड़ी ने ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘यादों की बारात’ जैसी फिल्में दी. राजेश खन्ना तो इस जोड़ी से खफा इसलिए भी हो गए, क्योंकि वो मानते थे कि उनकी लिखी फिल्मों से अमिताभ बच्चन चमके और उनका करियर बुरी तरह से डूब गया. साल 1982 में 12 साल बाद ये जोड़ी अलग हो गई. 42 साल बाद ये जोड़ी एक ‘एंग्री यंग मेन’ के साथ स्क्रीन पर लौटे तो इसने सभी को पुरानी यादें ताजा कर दीं.