स्वाइन फ्लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अब निजी लैब को भी रिपोर्ट देनी होगी, जिससे स्वास्थ्य विभाग इन मामलों की मॉनीटरिंग कर सके।
स्वाइन फ्लू का कहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद में गर्भवती की मौत के बाद जांच रिपोर्ट में उसे स्वाइन फ्लू बताया गया। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए निजी लैब संचालकों के लिए गाइड लाइन जारी की है। किसी की रिपोर्ट में बीमारी की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग को मरीज की जानकारी और नमूना देना होगा।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि फिरोजाबाद की दो मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसमें एक गर्भवती महिला की बीते सप्ताह मौत हो गई थी। जांच रिपोर्ट अब आई है। इलाज आगरा के निजी अस्पताल में भी चला था। ऐसे में अलर्ट जारी करते हुए रैपिड रिस्पांस टीम बना दी गई है।
इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में वार्ड बना है। निजी अस्पताल संचालक और लैब संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने पर इसकी जानकारी विभाग को दें।