Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 08 Sep 2024 12:31 PM IST
शनिवार को पैरा भाला फेंक एथलीट नवदीप ने ने पुरुष भाला फेंक एफ41 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं, महिला पैरा एथलीट सिमरन ने महिला 200 मीटर टी12 स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। अब देश की नजर 30 पदक के आंकड़े को छूने पर है।
पेरिस पैरालंपिक 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पेरिस में जारी पैरालंपिक अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। भारत पहले ही पैरा खेलों के इतिहास में अपने सबसे ज्यादा पदक जीत चुका है। भारत ने अब तक कुल 29 पदक जीते हैं। इनमें सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य शामिल हैं। शनिवार को पैरा भाला फेंक एथलीट नवदीप ने ने पुरुष भाला फेंक एफ41 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं, महिला पैरा एथलीट सिमरन ने महिला 200 मीटर टी12 स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। अब देश की नजर 30 पदक के आंकड़े को छूने पर है। पैरालंपिक में आज यानी रविवार को सभी की नजरें पूजा ओझा पर रहेंगी। महिला केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल) में उतरेंगी। देश के लिए एक पदक और जीतकर वह पदकों की संख्या 30 पहुंचा सकती हैं।