12:12 PM, 11-Sep-2024
ढली टनल के बाहर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश
ढली टनल के बाहर प्रदर्शनकारियों का उग्र प्रदर्शन हो रहा है। पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश, पुलिस से धक्कामुक्की। हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। प्रदर्शनकारी संजाैली जाने पर अड़ गए हैं।
11:59 AM, 11-Sep-2024
ढली पैट्रोल पंप के पास चक्का जाम।
– फोटो : अमर उजाला
ढली पेट्रोल पंप के पास चक्का जाम, सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों का काफिला ढली पेट्रोल पंप के पास रुक गया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर रहे हैं। इससे ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर भगवान राम के भजनों का गायन कर रहे हैं। पुलिस की ओर से हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री कमल गौतम को हिरासत में लिया गया है।
11:27 AM, 11-Sep-2024
11:09 AM, 11-Sep-2024
ढली सब्जी मंडी के पास नारेबाजी शुरू हो गई है। यहां 200 से ज्यादा लोग जमा हो गए हैं। यह सभी संजौली मस्जिद क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर पुलिस तैनात है। इनकी मूवमेंट को देखते हुए ढली की दोनों टनल भी आवाजाही के लिए बंद कर दी गई हैं। डीसी शिमला के खिलाफ भी लोगों ने नारेबाजी की।
10:55 AM, 11-Sep-2024
ढली टनल बंद।
– फोटो : अमर उजाला
सिविल सोसाइटी के लोग भी पहुंचे संजाैली चाैक, नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा
सिविल सोसाइटी के लोग संजौली चौक पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू की। सिविल सोसाइटी के सदस्य हरिदत्त ने कहा सरकारों के सामने मस्जिद में अवैध निर्माण कैसे होता रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारी संख्या में अवैध रूप से प्रवासी पहुंच रहे हैं। हिमाचल डेमोग्राफी बदलने की कोशिश है। सोलन और बिलासपुर से भी लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं। हालांकि, पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया है। ढली टनल को पैदल व वाहनों दोनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
10:50 AM, 11-Sep-2024
संजाैली में दुकानें बंद।
– फोटो : अमर उजाला
ढली सब्जी मंडी के पास लोगों की भीड़, संजाैली में दुकानें बंद
ढली सब्जी मंडी के पास लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गई है। यहां नारेबाजी हो रही है। लोग संजौली में मस्जिद क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, संजौली बाजार में कई कारोबारियों में दुकानें बंद कर दी हैं। सभी सब्जी मंडी की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं। संजौली चौक में पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच नवबहार मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई हैं।
10:44 AM, 11-Sep-2024
कमल गौतम समेत उनके समर्थकों को माैके से खदेड़ा
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने कमल गौतम समेत उनके समर्थकों को माैके से खदेड़ा
नारेबाजी के बीच माहाैल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने कमल गौतम समेत उनके समर्थकों को माैके से खदेड़ दिया। संजौली चौक में भारी पुलिस बल तैनात है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कमल गौतम ने कहा सरकार हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। संजौली बाजार में दुकानों को भी बंद करवाया गया है।
10:36 AM, 11-Sep-2024
हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री पहुंचे संजाैली चाैक, पुलिस ने हिरासत में लिया
– फोटो : अमर उजाला
हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री पहुंचे संजाैली चाैक, पुलिस ने रोका
हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री कमल गौतम अपने समर्थकों के साथ संजौली चौक पहुंचे है। माैके पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उनका समर्थन करने के लिए संजौली बाजार पहुंचा हूं। पुलिस ने कमल गौतम को हिरासत में लिया। इस पर लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
10:23 AM, 11-Sep-2024
पैदल गंतव्य की ओर से निकले लोग।
– फोटो : अमर उजाला
लोग पैदल चलने को मजबूर
संजौली बाजार में बसों की आवाजाही बंद होने से लोग पैदल चलने को मजबू हैं। ढली टनल से आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार और छोटा शिमला की तरफ सैकड़ों लोग आवाजाही कर रहे हैं। लोगों की असुविधा को देखते हुए बैरिकेड को थोड़ी देर के लिए हटाया गया, जिससे फंसे हुए वाहन बाहर निकल सके।
10:11 AM, 11-Sep-2024
कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि शिमला एक शांत और पर्यटन केंद्रित स्टेशन है। बच्चे स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। इससे गलत संदेश नहीं जाना चाहिए। यह जरूरी है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सरकार के हस्तक्षेप से सुलझाया जाए। जहां तक मस्जिद का सवाल है, कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार्य होना चाहिए। कोर्ट अपना काम कर रहा है और हम उसे किसी भी तरह से मजबूर नहीं कर सकते। मैं किसी खास समुदाय की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन यहां बहुत सारे अनधिकृत विक्रेता हैं और उनकी जांच होनी चाहिए। एक नीति बनाई जानी चाहिए।
#WATCH | Himachal Pradesh: On protests in Sanjauli today, Congress MLA Harish Janartha says, “… Shimla is a peaceful and tourist-oriented station… Children are studying in schools and colleges. It shouldn’t send across a wrong message. It is important that this issue is… pic.twitter.com/vamJXKp70b
— ANI (@ANI) September 11, 2024