आंवला सर्किल के सीओ रहे चमन सिंह चावड़ा को गवाही के लिए कोर्ट में पेश न होना भारी पड़ा है। कोर्ट ने सीओ को कार्यमुक्त करने का आदेश एसएसपी भदोही को दिया है। बता दें कि चमन सिंह चावड़ा वर्तमान में भदोही के सीओ हैं।
{“_id”:”66e0c2e0f52ec0dc2902dea4″,”slug”:”order-to-relieve-co-bhadohi-for-not-arriving-for-testimony-bareilly-news-c-4-lko1018-478610-2024-09-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: गवाही के लिए नहीं पहुंचे सीओ भदोही चमन सिंह चावड़ा, कोर्ट ने दिया कार्यमुक्त करने का आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के थाना अलीगंज में दर्ज दहेज हत्या के मामले में बार-बार समन के बाद भी गवाही के लिए पेश न होने पर अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक ने तत्कालीन सीओ चमन सिंह चावड़ा को कार्यमुक्त करने का आदेश एसएसपी भदोही को दिया है। मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 18 सितंबर तय की है।
आंवला सर्किल के थाना अलीगंज में कस्बे के दर्जी चौक निवासी इस्लाम ने अप्रैल 2021 में बेटी रहनुमा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में विवेचना तत्कालीन सीओ आंवला चमन सिंह चावड़ा ने की थी। उनकी गवाही होनी है।
कोर्ट सात बार समन जारी कर चुका है, लेकिन वह गवाही के लिए नहीं पहुंच रहे। उनकी तैनाती अब भदोही में है। मामले में सुनवाई मंगलवार को होनी थी। इससे पहले सोमवार को एसएसपी भदोसी ने पत्र के जरिये कोर्ट से सीओ की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंस से कराने का अनुरोध किया, लेकिन वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भी पेश नहीं हुए। इसको कोर्ट ने गंभीरता से लिया।
सोनभद्र। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आज जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र के तत्वाधान में स्वच्छ...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio