जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। इस सूची में पांच नाम हैं। इस सूची के साथ, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए कुल 39 उम्मीदवारों की घोषणा की है। छंब से जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद को मैदान में उतारा गया है।
Congress releases its fourth list of candidates for the upcoming Jammu & Kashmir legislative assembly elections pic.twitter.com/qhVCNxFlWX
— ANI (@ANI) September 11, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया है और क्रमशः 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा। पार्टी ने बारामूला से मीर इकबाल, बांदीपोरा से निज़ामुद्दीन भट, सुचेतगढ़ (एससी) से बुशन डोगरा और अखनूर (एससी) से अशोक भगत को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए छह उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शाल्टेंग से मैदान में उतारा गया। इससे पहले पार्टी ने नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे – 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर। 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।