Kanpur News: बुढ़वा मंगल को लेकर पनकी मंदिर समेत अन्य प्रमुख हनुमान मंदिरों में तैयारी की जा रही है।
{“_id”:”66e70db1760d4eea7108d462″,”slug”:”kanpur-500-policemen-will-be-deployed-at-panki-temple-on-budhwa-mangal-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: बुढ़वा मंगल पर पनकी मंदिर में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी, लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बुढ़वा मंगल को लेकर तैयारियों का मुआयना करते पुलिस उपायुक्त पश्चिम
– फोटो : अमर उजाला
कानपुर में बुढ़वा मंगल पर पनकी में पंचमुखी हनुमान जी दर्शनों के लिए शहर ही नहीं आसपास के जिलों के लाखों लोग दर्शन के लिए पनकी धाम पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए मंदिर और भक्तों की सुरक्षा के लिए पांच सौ पुलिसकर्मियों को मंदिर और आसपास तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।
बता दें, पनकी मंदिर में सोमवार रात 12 बजे पंचमुखी हनुमान का श्रृंगार होगा। रात 12:30 बजे से एक बजे तक पूजन होगा। महंत श्रीकृष्ण दास और जितेंद्र दास संयुक्त रूप से आरती करेंगे। एक बजे दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। पट मंगलवार रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बुढ़वा मंगल को देखते हुए रविवार को यातायात प्रबंधन, पार्किंग, श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों का जायजा लिया।
1 of 5 Sambhal Violence - फोटो : अमर उजाला संभल शहर के तीन स्थानों पर बवाल करने के आरोपियों...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio