नई दिल्ली (Engineers Day 2024). इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना आसान नहीं है. 4 साल के बीटेक कोर्स में एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर भी काफी फोकस किया जाता है. इसी बीच कई स्टूडेंट्स बीटेक की पढ़ाई के साथ एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग के अपने पैशन को भी समय देने लग जाते हैं. 15 सितंबर 2024 को इंजीनियर्स डे के खास अवसर पर जानिए कुछ ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में, जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले इंजीनियर थे (Engineer Turned Actor).
विक्की कौशल, सोनू सूद, अमीषा पटेल, जितेंद्र कुमार, कृति सैनन, तापसी पन्नू जैसे कई सितारे बॉलीवुड में आने से पहले इंजीनियरिंग यानी बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे (Engineer Actors in Bollywood). इनमें से कई ने जेईई और AIEEE जैसे इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम पास कर बीटेक कोर्स में एडमिशन लिया था. सिर्फ यही नहीं, कुछ ने बीटेक कोर्स खत्म करने के बाद हाई पैकेज पर नौकरी भी की थी. जानिए बॉलीवुड के उन 10 सितारों के बारे में, जो एक्टिंग से पहले इंजीनियरिंग के गुर सीख चुके थे.
Engineer Actors in Bollywood: बॉलीवुड स्टार बनने से पहले इंजीनियर थे ये एक्टर्स
1- विक्की कौशल (Vicky Kaushal): विक्की कौशल ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. उनके माता-पिता चाहते थे कि वो इंजीनियर बनें लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड में ले आई.
Vicky Kaushal Education: विक्की कौशल की बचपन से एक्टिंग में रुचि थी
2- कृति सैनन (Kriti Sanon): कृति सैनन ने आउटसाइडर के तौर पर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
3- कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan): बॉलीवुड की नई जनरेशन के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन ने पुणे के डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.
4- आर माधवन (R. Madhavan): आर माधवन रोमांटिक, चॉकलेटी हीरो से लेकर सुपरनैचुरल किरदारों तक में नजर आ चुके हैं. उन्होंने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
यह भी पढ़ें- बीटेक की ये ब्रांचेस दिलवा देंगी विदेश में जॉब, हर महीने मिलेगी लाखों की सैलरी
5- तापसी पन्नू (Taapsee Pannu): सोलो किरदार से फिल्मों को हिट करवाने वाली तापसी पन्नू ने नई दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया है.
Taapsee Pannu Education: तापसी पन्नू एक्ट्रेस बनने से पहले ऐप डेवलपर थीं
6- सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput): दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थे. उन्होंने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में 7वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया था.
7- सोनू सूद (Sonu Sood): सोशल सर्विस के लिए मशहूर एक्टर सोनू सूद ने नागपुर में स्थित Yeshwantrao Chavan College of Engineering से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. उन्हें जोधा अकबर, दबंग और सिंबा जैसी फिल्मों में देखा गया था.
8- अमीषा पटेल (Ameesha Patel): मूवी ‘गदर’ फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने मैसाचुसेट्स की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University in Massachusetts) से बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
9- जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar): जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भइया इस जनरेशन के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उन्हें पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसी वेबसीरीज से खास पहचान मिली.
10- कादर खान (Kader Khan): बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर कादर खान अपनी वर्सटाइल भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस्माइल यूसुफ कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. वह प्रोफेसर के तौर पर सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को पढ़ा चुके हैं.
Tags: Celeb Education, Kartik aaryan, Mechanical engineer, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 10:21 IST