{“_id”:”66e7198a93c33ff2d50454eb”,”slug”:”andhra-pradesh-model-harassment-case-policemen-suspension-mumbai-based-actor-cum-model-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Andhra Pradesh: तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी निलंबित, मुंबई की मॉडल को परेशान करने का लगा आरोप”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
आंध्र प्रदेश सरकार ने महिला मॉडल को परेशान करने के आरोप में तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में एक महानिदेशक स्तर का अधिकारी भी शामिल है। इन लोगों पर अभिनेत्री-सह-मॉडल के खिलाफ उचित जांच किए बिना जल्दबाजी में मामला दर्ज करने, गिरफ्तारी और परेशान करने का आरोप लगा है।
पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : PTI
Trending Videos
विस्तार
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन अधिकारियों को आंध्र प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन की गाज महानिदेशक स्तर के अधिकारी पर भी गिरी है। खबर के मुताबिक अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई की एक अभिनेत्री-सह-मॉडल को परेशान किया। मॉडल के कथित उत्पीड़न के आरोप में सरकार ने पूर्व खुफिया प्रमुख पी सीताराम अंजनेयुलु (डीजी रैंक), विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त क्रांति राणा टाटा (आईजी रैंक) और तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (विजयवाड़ा) विशाल गुन्नी (एसपी रैंक) को निलंबित कर दिया। आंध्र प्रदेश सरकार ने तीनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित करने के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।
Trending Videos
अधिकारियों ने मॉडल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी
खबर के मुताबिक पीड़ित मॉडल ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस की सरकार के दौरान उसने कॉरपोरेट घराने के शीर्ष कार्यकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारियों ने उसे दर्ज मामला वापस न लेने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।