बारिश व आंधी से काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में काफी संख्या में खंभे टूट गए हैं। लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
{“_id”:”66e71b9cbdcb5c63c001ad0f”,”slug”:”se-saw-electric-poles-and-lines-fallen-in-the-rain-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: बारिश में गिरे बिजली खंभों व लाइनों को एसई ने देखा, नुकसान का लिया जायजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नुकसान का जायजा लेते अधीक्षण अभियंता
– फोटो : संवाद
आंधी और बारिश से बिगड़ी बिजली की व्यवस्था को देखने के लिए 15 सितंबर को अधीक्षण अभियंता मनीष कुमार पहुंचे। उन्होंने विभाग के अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया।
मनीष कुमार के साथ एक्सईएन विद्युत वितरण खंड चतुर्थ सादाबाद और उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने त्यागी कॉलोनी में चल रहे मरम्मत कार्य को देखा। टाउन-1 एवं टाउन-3 के क्षतिग्रस्त हुए खंभों को देखा।
एक्सईएन ने बताया है कि बारिश व आंधी से काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में काफी संख्या में खंभे टूट गए हैं। लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। विद्युत कर्मियों की टीमें लगाई गई हैं। इधर, किसान महेशचंद्र मित्तल ने बताया कि कुरसंडा के नलकूप फीडर की बिजली पांच दिन से ठप है। शिकायत करने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नहीं की जा रही है।
12:22 PM, 27-Nov-2024 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। - फोटो : अमर उजाला तेजस्वी ने कहा- बिल का समर्थन मत कीजिए...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio