मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक के दौरान कहा कि वरुणा के दोनों तटों पर ग्रीनफील्ड सड़क बनेगी। साथ ही सीएम ने भेलूपुर जोन के 54 हजार मकानों पर लगे क्यूआर कोड और उपवन योजना का उद्घाटन किया।
{“_id”:”66ea4f9881181497a108ca1f”,”slug”:”cm-yogi-adityanath-asked-to-build-greenfield-road-along-varuna-asi-at-rudraksh-convention-center-2024-09-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”काशी में बोले सीएम योगी: वरुणा- असि किनारे बनेगी ग्रीनफील्ड सड़क, 54 हजार घरों का टैक्स ऑनलाइन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वरुणा के दोनों तटों पर ग्रीनफील्ड रोड बनाया जाएगा। वाराणसी की पहचान वरुणा और असि नदी से है। वरुणा अपने पुरातन वैभव को प्राप्त करेगी। इन दोनों नदियों को पुनर्जीवित करना है। पहले वरुणा फिर असि नदी का पुनरुद्धार होगा। ग्रीनफील्ड रोड के लिए सीएम ने जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग को जिम्मेदारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरुणा नदी में जगह-जगह चैकडेम बनाएं। ताकि जब गंगा का जलस्तर ऊपर हो तो वहां के फाटक बंद किए जा सके। इससे वरुणा नदी के दोनों तटों पर रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ का खतरा नहीं होगा।
दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दूसरे दिन सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्वकर्मा जयंती और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 की शुरुआत की। इस दौरान नगर निगम के भेलूपुर जोन में 54 हजार मकानों में लगाए गए क्यूआर कोड का उद्घाटन किया।
क्यूआर कोड के माध्यम से दुकानों का मासिक किराया जमा करने की सुविधा शुरू की। उपवन योजना के तहत कंचनपुर पार्क व सारंग तालाब स्थल पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।
12:22 PM, 27-Nov-2024 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। - फोटो : अमर उजाला तेजस्वी ने कहा- बिल का समर्थन मत कीजिए...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio