{“_id”:”66ea645e699da62a530c2900″,”slug”:”rouse-avenue-court-issued-summons-to-lalu-prasad-yadav-tejashwi-yadav-and-other-accused-money-laundering-case-2024-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi Court: लालू-तेजस्वी के खिलाफ समन, कोर्ट ने कहा- तेज प्रताप की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद।
– फोटो : एएनआई।
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया। कोर्ट ने अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को समन भेजा है। कोर्ट ने कहा कि तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। उन्हें भी जमन जारी किया गया है। कोर्ट ने सभी को सात अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छह अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था, जिनमें से चार की पहले ही मौत हो चुकी है।
{"_id":"674618fb653d592820040cd4","slug":"jaishankar-met-these-leaders-including-antony-blinken-discussed-many-issues-including-strategic-partnership-2024-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"S Jaishankar: जयशंकर ने एंटनी ब्लिंकन समेत इन नेताओं से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} एस...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio