UP School closed
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जिला विद्यालय निरीक्षक ने 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। उन्होंने पत्र जारी करके गुरुवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिले में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। इसके अलावा कासगंज जिले में भी डीएम मेधा रूपम ने गुरुवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
मंगलवार से शुरू हुई बारिश बुधवार को दिनभर होती रही। इससे मेडिकल कॉलेज के नए भवन की छतों से पानी टपकने लगा। भूतल से लेकर 5वें तल तक दिन भर पानी आता रहा। सर्जिकल वार्ड में भी छत से पानी टपका।